मधुबनी, जून 30 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। बाबूबरही और खजौली प्रखंड की सीमा पर स्थित गबरौरा, मरुकिया, छौड़ही सहित अन्य विभिन्न इलाके की बंजर जमीन को आबाद करने में सिंचाई विभाग जुटा है। पश्चिमी कोसी मुख्य नहर के किनारे डेढ़ किमी दूरी में छोटी नहर बनी है। छोटी नहर बनने से संबंधित इलाके के डेढ़ हजार एकड़ से अधिक भू भाग में खेती होगी। लंबे अरसे से खेती नहीं होने से जमीन बंजर हो गई थी। सिंचाई की पर्याप्त सुविधा नहीं होने और बाढ़ सुखार की स्थिति उत्पन्न होने से संबंधित इलाके के लोगों को जूझना पड़ता था। लेकिन अब 25 हजार से अधिक किसान छोटी नहर से लाभान्वित होगी। क्या कहते हैं लोग: मरूकिया के अजय झा, केशव सदाई, गबरौरा के अनिल यादव, बबलू , विजय आदि ने बताया कि बरसात के दौरान निकास वाले पानी से इलाके घिर जाते रहे हैं। नहर के किनारे छोटी नहर बनने से दो तरह...