भदोही, फरवरी 3 -- भदोही, संवाददाता। औराई थाने की पुलिस ने तीन चोरियों का खुलासा किया है। दो चोरों को दबोचा। उनके पास से डेढ़ सौ पीतल की टोटियां एवं बिक्री के 16 हजार रुपये बरामद किए गए। आरोपितों को जेल रवाना करने का काम किया गया। गत माह 31 जनवरी को श्याम सिंह राजपूत ने पीतल की टोटियां चोरी होने की सूचना दिया था। संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया। इसी तरह 30 जनवरी को रामधारी पाल निवासी भैदपुर चीनी मिल ने एक भैंस, एक पड़िया, एक पड़वा चोरी होने की शिकायत की थी। उधर, रामचंद्र मिश्र निवासी महथुआ की भी भैंस चोरी हो गई थी। प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार राय ने बताया कि एसपी के आदेश पर शातिर चोर मुलायम उर्फ बाबा बिन्द निवासी सरकारीपुर नई बस्ती पीपरगांव, ज्ञानपुर तथा जितेंद्र गौतम निवासी अलुवा, ज्ञानपुर को हिरासत में लिया गया। उनके पास से 150 पीस पी...