भभुआ, दिसम्बर 5 -- 40 लाख से बना बस पड़ाव हो रहा बदहाल, नपं की उदासीनता ने उम्मीदों पर फेरा पानी खाली पड़े बस पड़ाव में खड़ी की जा रही स्कूली बसें, गिट्टी-बालू हो रहा स्टोर (बोले भभुआ) रामगढ़, एक संवाददाता। सरकारी व्यवस्था की शिथिलता के कारण शहरवासी डेढ़ साल से बदहाली का झटका झेल रहे हैं। उद्घाटन के डेढ़ साल बाद भी बस पड़ाव शोभा की वस्तु बनकर रह गया है। 40 लाख रुपए से बने इस बस पड़ाव में गिट्टी-बालू स्टोर किया जा रहा है। इसके अलावा स्कूली बसें खड़ी की जा रही हैं। अपने विधायक फंड से सुधाकर सिंह ने बस पड़ाव का निर्माण करवाया था। वर्ष 2024 के मई माह में पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने बस पड़ाव का उद्घाटन किया था। इसी वर्ष जुलाई माह से नगर पंचायत ने बस पड़ाव से वाहनों का परिचालन शुरू कराने की घोषणा की थी। हालांकि बसों का परिचालन स्टैंड से न होकर मुख्य सड़...