मधुबनी, नवम्बर 5 -- लखनौर। लखनौर थाना के गंगापुर में एक बच्चे के चोरी के प्रयास को ग्रामीणों ने विफल कर दिया। परिजनों ने लिया राहत का सांस। मंगलवार को गंगापुर के वार्ड आठ में एक महिला ने उमेश कुमार यादव के डेढ़ वर्षीय पुत्र रितिक कुमार को चुरा कर भागने लगी।परोस के लोगों की नजर उन पर पड़ी तो उसे पकड़ कर अपने कब्जे में ले लिया।परिजन के सुचना पर लखनौर थाना पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मौका ए वारदात घटनास्थल पर पहुंच कर महिला को बच्चे के साथ अपने कब्जे में ले लिया। महिला की पहचान भेजा थाना के मेहसा बलुआहा के शंकर सदाय की पत्नी मंगली देवी के रुप में हुई है। छानबीन करने पर पता चला कि महिला पागल है और वह अक्सर घर से भाग कर इस तरह का हरकतें करती है। बच्चे का परिजन ने कहा कि वे थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं करेंगे। पुलिस ने पंचायत के मुखिया बैद्यनाथ...