फरीदाबाद, सितम्बर 26 -- बल्लभगढ़,संवाददाता। चोरों ने सेक्टर-2 स्थित एक प्लॉट से 1 सितंबर की रात करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत का सरिया चोरी कर लिया। यह प्लॉट एक निजी बैंक मैनेजर का है और वह अपना मकान बनवा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अहीरवाडा मोहल्ला निवासी किशन चंद ने बताया कि वह सेक्टर-2 में अपना मकान बना रहे हैं। जहां पर लोहे का सरिया रखा हुआ था। जहां से चोर 21 सितंबर की रात करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत का लोहे का सरिया चोरी कर ले गए। उसने अगले दिन सुबह ही पुलिस को शिकायत कर दी, लेकिन नही जाने किन्हीं कारणों से पुलिस ने गुरुवार यानि 25 सितंबर को मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...