बाराबंकी, मई 14 -- सुबेहा। ग्राम जमीन हुसैनाबाद निवासी अय्याज ने आरोप लगाया है कि दो व्यक्तियों ने उनके बेटे नबीर को सऊदी अरब भेजने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए लिए। नबीर को वीजा तो मिल गया लेकिन वर्क परमिट नहीं मिला, जिससे वह वहां चोरी-छिपे रह रहा है। अय्याज ने आशंका जताई है कि उसका बेटा गिरफ्तार हो सकता है। इस मामले में सुबेहा थाने में नामजद तहरीर दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...