बिजनौर, जून 3 -- एनएचएआई निर्माण में लापरवाही का आलम यह है डेढ़ माह में पुल की स्लैब गिरने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले करीब एक माह पूर्व कोतवाली देहात में एनएच पर बन रहे ओवरब्रिज पर रखे गए दो गार्डर गिरने से काफी नुकसान हुआ था। हालांकि वहां मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचा ली थी। करीब एक माह बीतने के बाद भी ठेकेदार व कंट्रक्शन कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े होना लाजमी है। सोमवार को मेरठ-पौड़ी निर्माणाधीन हाईवे पर बन रहे ओवर ब्रिज का लेंटर भरभराकर गिर गया। आसपास के ग्रामीणों की माने तो वे लोग एनएच निर्माण में कई बार घटिया सामग्री लगाने की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा। जिस समय पुल का लेंटर गिरा, उस समय 12 से अधिक मजदूर काम कर रहे थे। जो अगर भाग कर अपनी जान नहीं बचाते थे, तो हादसा बड़...