कौशाम्बी, जुलाई 2 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। कड़ा धाम थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने 11 मई को कड़ा धाम पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया 10 मई की सुबह उसकी 17 वर्षीय बेटी घर से गांव में सहज जन सेवा केंद्र में पैसा निकालने गई थी। जिसके बाद वो घर वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी किशोरी का पता नहीं चल सका। जानकारी करने पर पता चला की उसके बेटे का साला ही उनकी नाबालिग बेटी को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भाग ले गया है। मां की शिकायत पर कड़ा धाम पुलिस ने सैनी कोतवाली के मटियारा निवासी संदीप कुमार, दयाराम, संतोष व दिलीप के विरुद्ध केस दर्ज कर किशोरी की खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन किशोरी का पता नहीं चल रहा है। इससे उसके परिजन परेशान है। अब परिजनों ने उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...