मुजफ्फरपुर, अगस्त 12 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र के बड़कागांव ढाला के समीप से मंगलवार को नशे की हालत में हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को डेढ़ बोतल शराब के साथ करजा पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसकी पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के बकटपुर निवासी बृज किशोर महतो के रूप में हुई। मामले में एसआई राजेश कुमार के बयान पर करजा थाने में केस दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...