समस्तीपुर, सितम्बर 15 -- ताजपुर। ताजपुर प्रखंड के एनएच 28 मुरादपुर बंगरा से गौसपुर सरसौना पासी टोला जानेवाली सड़क पिछले एक दशक से भी अधिक समय से जर्जर हालत में है। लोग कष्टदायक आवागमन करने को विवश हैं। विभाग से बार बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुधि नहीं ली जा रही है। इस कारण सड़क की उपेक्षा को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। स्थानीय साकिर अहमद, अफजल शम्स, पंकज कुमार आदि ग्रामीणों ने बताया कि लगभग एक किलोमीटर की यह सड़क गौसपुर सरसौना एवं मुरादपुर बंगरा को एनएच 28 से जोड़ती है। दो पंचायत की आबादी का आवागमन इस सड़क से होता है। आरडब्लूडी की सड़क है। बताया कि डेढ़ दशक पूर्व तत्कालीन मोरवा विधायक बैद्यनाथ सहनी के कार्यकाल में सड़क का निर्माण कराया गया था। उसके बाद से यह सड़क उपेक्षित हालत में है। कोई देखनेवाला नहीं है। खराब सड़क के कारण दोनों...