मुंगेर, जनवरी 28 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि करीब डेढ़ दशकों के बाद जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र की नीचली सड़कों का नए सिरे से निर्माण कार्य सोमवार से प्रारंभ हो गया है। इससे वार्ड वासियों से शहरवासियों में खुशी का माहौल है। यहां जमालपुर कारखाना गेट नंबर 6 से भारत माता चौक होते हुए सदर बाजार और जुबलीवेल चौक तक सड़कों का निर्माण होना है। इसमें प्रथम दिन कारखाना गेट संख्या छह से जनता मोड़ तक मोरंग गिराकर सड़कों का लेवलिंग की जा रही है। संवेदक संजीव सिंह कुमार सिंह उर्फ निक्कू की अगुवाई में कार्य प्रारंभ किया गया है। करीब पौने 2 करोड़ राशि की लागत से सड़क निर्माण किया जा रहा है। हालांकि दूसरी सड़कों का निर्माण संवेदक डेजी सिंह द्वारा किया जाएगा। यह सड़क एमसीएच मोड़ से रेलवे पुल 212 नंबर तक नए सीरे से सड़कों का निर्माण होना है। यहां भी करीब सवा करोड़ राशि खर्...