संतकबीरनगर, जुलाई 21 -- बखिरा, हिन्दुस्तान संवाद। जिवधरा गांव में 14 मई को गांव में स्थित बाग में गए एक युवक को पहले से मौजूद लोगों ने जमकर पिटाई कर दिया। दुबारा 25 मई को इसी मामले में विपक्षी ने वादी पक्ष को मारापीटा। वादी की शिकायत के बाबजूद थाने में व पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई नहीं की। पीड़ित महिला ने मजबूरन न्यायालय से गुहार लगाई। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर उन्नीस लोगों के खिलाफ दंगा, आर्थिक क्षति, मारपीट, धमकी समेत अन्य मामलों में केस दर्ज किया। उषा देवी पत्नी विश्वनाथ सिंह का आरोप है कि उसका बेटा जितेंद्र सिंह विगत 14 मई को गांव स्थित एक बाग में गया था। वहां पर पहले से मौजूद अजय सिंह अन्य चार लोगों के साथ मिलकर गाली देते हुए लाठी-डंडे से बेटे को मारा-पीटा। बेटे का दांत टूट गया। इसकी शिकायत बखिरा थाने में किया था। उसी रंजिश को लेकर ...