कटिहार, मई 10 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिला नियोजनालय एवं श्रम विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को एक दिवसीय नियोजन मेला का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन के बाद विधान पार्षद ने युवाओं से इस अवसर का भरपूर लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह मेला निजी क्षेत्र में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर है। जहां विभिन्न क्षेत्रों के नियोजक युवाओं को सीधे रोजगार देने के लिए उपस्थित हैं। उन्होंने बताया कि एक ही स्थान पर विभिन्न कंपनियों से संपर्क कर युवा अपने बायोडाटा देकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। जिला नियोजन पदाधिकारी ने भी युवाओं को श्रम संसाधन विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी, जिनके माध्यम से वे अपने कौशल का विकास कर सकते हैं। सहायक प्रबंधक (डीआरसीसी) ने भी डीआर...