रुडकी, जून 20 -- शुक्रवार को लक्सर सहकारी गन्ना विकास समिति में डेलीगेट्स चुनाव के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। समिति में डेलीगेट्स के कुल 307 पद हैं। इनमें 107 पदों पर एक-एक नामांकन आने के कारण निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। बाकी के 200 पदों पर दो चरण में चुनाव होना है। लक्सर सहकारी गन्ना विकास समिति में नए बोर्ड के गठन की प्रक्रिया चल रही है। इसमें सबसे पहले 307 डेलीगेट चुने जाने हैं। चुनाव की प्रक्रिया के दौरान इन पदों के लिए कुल 869 नामांकन दाखिल हुए थे। बाद में इनमें से 267 प्रत्याशियों ने निर्धारित अवधि के भीतर स्वेच्छा से अपना नामांकन वापस ले लिया, जबकि खामियां पाए जाने पर चुनाव अधिकारियों ने 60 नामांकन निरस्त कर दिए थे। इस दौरान डेलीगेट की 107 सीटों पर एक-एक नामांकन आने से वहां निर्विरोध निर्वाचन हो गया। बाकी 200 स...