रुडकी, मार्च 12 -- खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बुधवार को लक्सर के दुर्गागढ स्थित पनीर एवं घी निर्माण इकाई माधवी मिल्क प्रोडक्टस तथा रुड़की के आदर्शनगर स्थित गुरुनानक डेयरी के यहां छापेमारी की। इस दौरान गुरुनानक डेयरी से 80 किलो खराब पनीर मिला। जिसे बेचने के लिए डीप फ्रिजर में रखा हुआ था। लक्सर में भी इस दुकान के यहां गंदगी मिली तथा लाइसेंस नहीं मिला। टीम ने पनीर नष्ट करने के साथ ही दोनों को नोटिस जारी किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...