प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 20 -- प्रतापगढ़। बाघराय ब्लॉक की सीएचसी डेरवा में बुधवार को सीएमओ डॉ. एएन प्रसाद ने टीकों को सुरक्षित रखने के लिए कोल्ड चेन का उद्घाटन किया। इससे टीकाकरण के दौरान कर्मचारियों को अपने कार्यक्षेत्र के करीब ही टीके मिल जाने से बहुत आसानी होगी। लोगों को भी टीका लगवाने बाघराय नहीं जाना पड़ेगा बल्कि डेरवा में ही लगवा सकेंगे। इस दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एएन राय, सहायक जिला प्रतिरक्षण अधिकारी महेश सिंह व सीएचसी के डॉक्टर व अन्य स्टाफ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...