छपरा, दिसम्बर 4 -- दरियापुर। डेरनी थाना क्षेत्र के कोठियां में गांव के ही कुछ लोगों ने पूनम देवी के घर पर चढ़ कर फायरिंग की। साथ ही मारपीट कर 55 हजार रुपए नकद सहित अन्य सामान लूट लिए। हमले में मुकेश कुमार, मिथलेश कुमार व उसका दादा घायल हो गए। जानकारी के अनुसार पूर्व के विवाद को लेकर गांव के ही कुछ लोग लाठी डंडे,तलवार,देसी कट्टा आदि लेकर पूनम देवी के घर पर चढ़ गए और मारपीट शुरू कर दी। एक आरोपी द्वारा फायरिंग शुरू कर दी गई। इसके बाद सभी हमलावर घर में घुस गए और तोड़फोड़ तथा लूटपाट शुरू कर दी। हालांकि डेरनी पुलिस फायरिंग की पुष्टि नहीं कर रही है। इस संबंध में पीड़िता ने थाने में 15 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस छानबीन कर रही है। एडिशनल एसपी ने किया पौधरोपण, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश छपरा, हमारे संवाददाता। शहर...