गुड़गांव, सितम्बर 13 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम में साइबर ठगों ने एक बार फिर नए तरीके से एक डेयरी संचालक को निशाना बनाया है। इस बार जालसाजों ने खुद को आर्मी अधिकारी बताकर दूध और डेयरी उत्पादों की सप्लाई का बड़ा ऑर्डर दिया और फोन-पे के जरिए 7.15 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने साइबर अपराध थाना मानेसर में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पथरेड़ी गांव निवासी डेयरी संचालक पृथ्वी सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि 11 अगस्त को उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम सतीश कुमार बताया और खुद को आर्मी में अधिकारी बताया। उसने कहा कि उन्हें उनके बड़े भाई जयनारायण ने नंबर दिया है और वह दूध, दही और पनीर की सप्लाई के लिए बात करना चाहता है। सतीश कुमार ने चार महीने के लिए 40 किलो दूध, 5 किलो प...