सुल्तानपुर, अक्टूबर 30 -- शिवगढ़ थाना क्षेत्र के शंभूगंज बाजार की घटना भदैया, संवाददाता शिवगढ़ थाना क्षेत्र के खानीपुर बाजार में दुकान की सफाई को लेकर हुए विवाद में डेयरी संचालक के बेटे की पिटाई का मामला सामने आया है। पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खानीपुर निवासी संतोष यादव शंभूगंज बाजार में दुग्ध डेयरी चलाते हैं। बुधवार सुबह वे अपने 16 वर्षीय बेटे गौरव के साथ दुकान की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान बगल में मिठाई की दुकान चलाने वाले ओमप्रकाश यादव और विनोद यादव से धूल उड़ने को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ा तो ओमप्रकाश, विनोद, उनके बेटे अमित, अंकुर और अभिषेक सहित अन्य लोगों ने गौरव के साथ मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ दिए। बीच-बचाव करने पहुंचे संतोष यादव को भी गा...