ललितपुर, नवम्बर 8 -- गुणवत्ताविहीन घी बेचे जाने की खबर चलाने से आक्रोशित डेयरी संचालक ने पत्रकार पर हमला कर दिया। जिसके बाद नगर पालिका परिषद ने डेयरी के अतिक्रमण को बुलजोर से धराशायी कर दिया। कंपनी बाग से सटकर नगर पालिका परिषद के मार्केट में साहू डेयरी संचालित होती है। यहां बड़े पैमाने पर दूध, दही, घी आदि की बिक्री होती है। इस डेयरी पर घटिया घी बेचे जाने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। जिसको ध्यान में रखकर शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने देशी घी का एक नमूना भी लिया था। इस संबंध में खबर चलाने से आक्रोशित डेयरी संचालक ने शनिवार को पत्रकार संजीव नामदेव पर हमला कर दिया, जिससे उनके हाथ में गंभीर चोटें आईं। इसके बाद नगर पालिका परिषद की टीम ने डेयरी संचालक के अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। वहीं पुलिस आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज ...