लखनऊ, जुलाई 3 -- लखनऊ, संवाददाता डेयरी संचालक साथी के साथ भीड़-भाड़ वाले इलाके में खड़ी बाइक चोरी कर ले जाकर जंगल में छिपा देता था। इसके बाद ग्राहक मिलने पर उसे बेच देता था। माल पुलिस ने बुधवार को डेयरी संचालक व एक साथी को गिरफ्तार कर चोरी की तीन बाइक व एक्टिवा बरामद की है। इंस्पेक्टर माल के मुताबिक बुधवार रात रुदानखेड़ा पुलिया के पास चेकिंग के दौरान बिना नंबर की एक्टिवा और बाइक सवार दो युवकों को रोका गया। गाड़ी के कागजात मांगने पर दोनों आनाकानी करने लगे। बताया कि यह दोनों गाड़ियां चोरी की है। उन्होंने शाहमऊ जंगल में चोरी की दो बाइक और खड़ी होने की बात बताई। आरोपितों की निशान देही पर दोनों बाइकें भी बरामद कर ली गई। आरोपितों की पहचान माल जगतीखेड़ा के इरफान उर्फ हकला व रहीमाबाद ददई के शादाब उर्फ फकड़ी के रूप में हुई है। इरफान डेयरी डेयरी सं...