प्रयागराज, जुलाई 17 -- प्रयागराज। धूमनगंज इलाके में एक डेयरी संचालक को पीटकर लहूलुहान कर दिया गया। धूमनगंज के उपरपुर नींवा निवासी डेयरी संचालक राम लखन यादव ने पुलिस को बताया कि 12 जुलाई को कछार से मवेशियों को लेकर लौट रहा था। पुरानी रंजिश में आरोपी अकारण मवेशियों को लाठी-डंडों से पीटने लगे जब उसने विरोध किया तो उसे भी लाठी-डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने सोनू पाल, भल्लू पाल और अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...