वाराणसी, अगस्त 31 -- सेवापुरी, संवाद। सरावा गांव (कपसेठी) में शुक्रवार रात डेयरी व्यापारी के घर से भीषण चोरी हुई। व्यापारी के अनुसार 12 लाख नगदी, 7.84 लाख रुपये के गहने चोरी हुए। घर से पांच सौ मीटर की दूरी पर बॉक्स तोड़कर फेंके मिले, जिसे कपसेठी पुलिस ने कब्जे में लिया है। सरावा गांव के शिवसागर पाल उर्फ बंटी दूध एवं छेना का व्यवसाय करते हैं। व्यवसायी शुक्रवार को अपने मकान के सामने लगे टिन शेड में पत्नी मंजू पाल के साथ सोये थे। बेटा विशाल पाल एवं सनी पाल एक कमरे में सो रहे थे। पुत्री गुड़िया पाल कक्षा 12वीं की छात्रा है। देररात तक उसी कमरे में पढ़ाई कर रही थी, जिसमें दो जगह सेंधमारी कर चोर दो बॉक्स उठा ले गए। गुड़िया को भनक तक नहीं लगी। घटना की जानकारी सुबह हुई जब भाई विशाल पाल बहन गुड़िया को जगाने पहुंचा। व्यापारी शिवसागर पाल उर्फ बंटी ने...