फतेहपुर, दिसम्बर 27 -- जाफरगंज। थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी सरजू प्रसाद की 65 वर्षीय पत्नी कुसुमा देवी शनिवार सुबह करीब दस बजे पति को खाना लेकर नलकूप जा रही थी। मउदेव की तरफ जा तेज रफ्तार डेयरी वाहन ने महिला को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। पिकअप एक डेयरी से दूध ले जाकर जा रहा था। बीच रास्ते महिला को टक्कर मार निकल गया। सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। प्रधान पति अरुण द्विवेदी ने पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी। कार्यवाहक थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...