पूर्णिया, नवम्बर 18 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया जिले के 75 लोगों को इस महीने गो पालन और दुग्ध उत्पादन की विशेष ट्रेनिंग मिलेगी। पूर्णिया के गव्य विकास विभाग ने ट्रेनिंग के लिए आवेदन के आलोक में अभ्यर्थियों का चयन कर चयनित संस्थान में ट्रेनिंग के लिए भेज दिया है। इनमें 50 वर्ष से कम उम्र की सामान्य जाति की 45 महिलाएं हैं, जिन्हें राज्य मुख्यालय के ईगल व्यू पटना के संस्थान में स्पेशल ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है। इन्हें वहां पर पशु प्रबंधन, हरा चारा का महत्व और पशुओं का प्राथमिक उपचार विषय पर खास ट्रेनिंग मिलेगी। यह ट्रेनिंग 18 नवंबर से शुरू होकर 22 नवंबर तक चलेगा। सरकार की तरफ से ही ट्रेंनिज को फूडिंग और लॉजिंग उपलब्ध कराया जाएगा। दूसरी ओर 30 पुरुष गो-पालकों को मधेपुरा के श्री कलश एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड संस्थान में विशेष ...