नोएडा, मई 12 -- नोएडा। थाना सेक्टर-24 क्षेत्र में डेढ़ माह पूर्व फैक्टरी कर्मी से मोबाइल फोन छीनने की हुई वारदात का पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बाइक सवार बदमाशों ने सेक्टर-34 में वारदात को अंजाम दिया था। सेक्टर-51 स्थित गांव होशियारपुर निवासी सुनील कुमार ने पुलिस को बताया कि बेटा जितेंद्र कुमार एक फैक्टरी में काम करता है। 29 मार्च की रात करीब 10 बजे जितेंद्र सेक्टर-34 में ओम डेयरी के पास आया था। इसी दौरान उसके मोबाइल पर किसी परिचित की कॉल आई। वह उनसे बात कर ही रहा था, तभी बाइक पर सवार दो अज्ञात लोग आए। बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया। जितेंद्र ने शोर मचाते हुए बदमाशों का काफी दूर तक पीछा भी किया, लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना स्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की ...