गुड़गांव, नवम्बर 28 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली-रेवाड़ी रूट पर लेट चल रही डेमू पैसेंजर ट्रेन को सही समय पर चलाया जाए। शुक्रवार को दैनिक रेल यात्री संघ पटौदी रोड अध्यक्ष योगिन्द्र चौहान ने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। इसमें ट्रेन संख्या 74003, 74002 और 74001 को समय पर चलवाने की मांग की। योगिन्द्र चौहान ने बताया कि गाड़ी संख्या 74003 के लेट होने के कारण गाड़ी संख्या 74002 और 74001 भी लेट चल रही है। इससे पूर्व भी रेलवे के अधिकारियों ने डेमू ट्रेन 74003 को पुरानी दिल्ली से लगभग 20 मिनट चलवाने का आश्वासन दिया था। लेकिन इस डेमू ट्रेन को पाथ (रास्ता) न मिलने के कारण संभावित नहीं हो सकता था। इसलिए दैनिक रेल यात्रियों ने दोबारा रेलवे के अधिकारियों से मिलकर गाड़ी संख्या 74003 को पुरानी दिल्ली कि बजाय सराय रोहिल्ला से चलाने...