गढ़वा, मई 15 -- कांडी। अनुसूचित जाति बहुल डेमा गांव में गुरुवार को पिछले 10 घंटे से ब्लैक आउट की स्थिति है। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह 6.30 बजे से सोनपुरवा गांव के नवडीहवा टोला के मुख्य सड़क पर 11 हजार वोल्ट के मुख्य डीपी पोल पर कटआउट जल गया। किसी चिड़िया के बैठने के कारण शॉर्ट कर गया है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली नहीं रहने से भीषण गर्मी में पूरा गांव के लोग परेशान हैं। बिजली नहीं रहने के कारण मोटर नहीं चल रहा है। उक्त कारण पीने के पानी की भी समस्या हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि शिकायत के बाद भी खराबी को दूर नहीं किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...