गाज़ियाबाद, फरवरी 20 -- गाजियाबाद। कविनगर थानाक्षेत्र के शास्त्रीनगर में जालसाजों ने डेबिट कार्ड बदलकर खाते से 1.30 लाख रुपये साफ कर दिए। मोबाइल पर रकम निकासी के संदेश आने पर पीड़ित को फर्जीवाड़े का पता चला, जिसके बाद उसने थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जालसाजों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। शाहपुर बम्हैटा गांव में रहने वाले सुरेश चंद का कहना है कि उन्हें पैसों की जरूरत थी, जिसके चलते छह फरवरी को वह शास्त्रीनगर स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से पांच हजार रुपये निकालने गए थे। मशीन में डेबिट कार्ड लगाने के बाद प्रक्रिया अपनाने के बावजूद मशीन से पैसे नहीं निकले। सुरेश चंद के मुताबिक इसी दौरान दो लोग पीछे से आए और उनसे डेबिट कार्ड दोबारा से मशीन में लगाने के लिए कहा। आर...