फरीदाबाद, अप्रैल 30 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। डबुआ चौक स्थित एटीएम बूथ के आसपास सक्रिय जालसाज ने एक महिला का डेबिट कार्ड बदलकर, उनके बैंक खाते से करीब एक लाख 68 हजार से अधिक रुपये निकाल लिया। पीड़िता की शिकायत पर सारन थाना की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार पीड़िता विनीता धस्माना परिवार के साथ डबुआ कॉलोनी में रहती हैं। उनका पति दुबई में नौकरी करते हैं। पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि 23 अप्रैल को वह डबुआ चौक स्थित एक एटीएम बूथ से पैसे निकालने गई थी। वहां पैसे निकालने के बाद मिनी स्टेमेंट निकालने लगी। तभी पीछे खड़ा एक युवक सहयोग करने का झांसा देकर उनके हाथ से डेबिट कार्ड ले लिया। फिर मिनी स्टेटमेंट निकालकर डेबिट कार्ड वापस कर दिया। पीड़िता का कहना है कि अगले दिन उनके पति ने मोबाइल फोन पर कॉल करके बताया कि बैं...