फरीदाबाद, अप्रैल 25 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। अनाज मंडी में एटीएम से पैसे निकाल रहे एक व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी हुई। जालसाज ने उनका डेबिट कार्ड बदलकर खाते से 75 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गांव कैली निवासी राजेंद्र पांडे ने बताया कि 22 अप्रैल को सुबह 11 बजे वह अनाज मंडी स्थित एचडीएफसी एटीएम से पैसे निकालने गया था। उसी दौरान एक युवक काफी देर से उसके पीछे खड़ा था। पैसे निकालते समय उस युवक ने पासवर्ड देख लिया और मदद का नाटक कर उसका कार्ड बदल दिया। बदले में उसने पीएनबी का एक अन्य कार्ड थमा दिया, जो नीतू ठाकुर के नाम से था। इसके बाद उसके खाते से चार बार में 75 हजार रुपये निकाल लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...