लखनऊ, जुलाई 23 -- मदद का झांसा देकर जालसाज ने महिला का डेबिट कार्ड बदलकर खाते से 50 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़िता की तहरीर पर मड़ियांव पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। फैजुल्लागंज निवासी सरिता के मुताबिक सोमवार को वह राम राम बैंक चौराहे के पास स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम बूथ पर रुपए निकालने गई थी। उन्होंने रुपए निकालने के लिए मशीन में डेबिट कार्ड लगाया ही था तभी तभी एटीएम बूथ में एक व्यक्ति घुस आया। रुपए निकालने में मदद का झांसा देकर उसने बदलकर दूसरा डेबिट कार्ड थमा दिया। कुछ देर बाद खाते से 50 हजार रुपए निकलने का मैसेज देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने डेबिट कार्ड चेक किया तो वह उनका नहीं था। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्र के मुताबिक तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...