गाज़ियाबाद, फरवरी 8 -- मुरादनगर। नगर की राधेश्याम विहार कॉलोनी निवासी महिला से डेबिट कार्ड बदलकर खाते से 20 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है। राधेश्याम विहार कॉलोनी निवासी जयश्री रेलवे रोड पर एटीएम से पैसे निकालने के लिए गई थी। काफी प्रयास के बाद जब पैसे नहीं निकले तो वहां मौजूद दो लोगों ने मदद की। जब महिला घर पहुंची तो मोबाइल पर रकम निकलने का मैसेज आ गए। महिला ने बताया कि आरोपियों ने उसका डेबिट कार्ड बदल दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...