गाज़ियाबाद, नवम्बर 6 -- लोनी। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में ठग ने गुरुवार को एटीएम पर रुपये निकालने गए युवक का डेबिट कार्ड बदलकर खाते से 15 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित के भाई ने पुलिस से मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। अमित विहार कॉलोनी निवासी आकाश पांचाल एक निजी अस्पताल में चिकित्सक हैं। उन्होंने बताया कि छोटा भाई प्रशांत गुरुवार सुबह करीब दस बजे कॉलोनी स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से दस हजार रुपये निकालने के लिए गया था। आरोप है कि जब भाई पैसे निकालने के लिए एटीएम में गया तो वहां पहले से मौजूद युवक ने पैसे गिरे होने की बात कहते हुए भाई से कार्ड बदल लिया और वहां से चला गया। रुपये न निकलने पर भाई घर लौट आया।इस दौरान उनके फोन पर बैंक से पैसे कटने का मैसेज आया तो उन्हें भाई के साथ हुई ठगी का पता चला। उन्होंने बताया कि ठगों ने खाते...