फरीदाबाद, अगस्त 14 -- फरीदाबाद। सराय ख्वाजा में सक्रिय जालसाज ने एक व्यक्ति से डेबिट कार्ड बदलकर बैंक खाते से करीब 38 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर सराय ख्वाजा थाना की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित मुकेश कुमार सूर्या विहार पार्ट दो में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि बुधवार दोपहर वह सराय ख्वाजा स्थित एक बैंक के एटीएम बूथ से पैसे निकालने गए थे। जैसे ही वह डेबिट कार्ड मशीन में स्वैपिंग करने लगे, पीछे खड़ा एक युवक सहयोग करने का झांसा देकर डेबिट कार्ड अपने हाथ में ले लिया और दूसरा थमा दिया। पीड़ित का आरोप है कि युवक उनका डेबिट कार्ड बदलकर बैंक खाते से करीब 38 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...