लखनऊ, अगस्त 2 -- लखनऊ, संवाददाता। चिनहट में एटीएम बूथ में रुपए निकालने आई महिला को मदद का झांसा देकर जालसाज ने 58 हजार रुपए पार कर दिए। पीड़िता की तहरीर पर चिनहट पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। चिनहट के दयाल रेजीडेंसी निवासी कुसुमलता के मुताबिक 30 जुलाई को रामस्वरूप मेमोरियल स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम बूथ पर रुपए निकालने गई थी। उन्होंनें मशीन में डेबिट कार्ड लगाकर रुपए निकाले। तभी पीछे से एक व्यक्ति आया उसने कहा कि अभी आपका ट्रांजेक्शन निरस्त नहीं हुआ है। बातों में फंसाकर उसने दोबारा डेबिट कार्ड मशीन में लगवाया। इस बीच जालसाज ने अपनी बातों में उलझाकर डेबिट कार्ड बदल कर उन्हें दूसरा थमा दिया। कुछ देर में खाते से 58 हजार रुपए निकल गए। उन्होंने डेबिट कार्ड देखा तो वह उनका नहीं था। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चन्द्र मिश्र के मुताबिक मुकदमा...