वाराणसी, अक्टूबर 29 -- वाराणसी, संवाद। चांदपुर (मंडुवाडीह) स्थित यूको बैंक के एटीएम से जालसाजों ने महिला को झांसे में लेकर कार्ड बदल दिया। उसके बाद 50 हजार रुपये निकासी कर ली। घटना 27 अक्तूबर की है। भुक्तभोगी का आरोप है कि शिकायत के बाद भी मंडुवाडीह पुलिस केस दर्ज नहीं किया। महेशपुर की गुड़िया अग्रहरि भतीजे हर्षित के साथ बीते 27 अक्तूबर को एटीएम से रुपये निकालने गई थीं। बताया कि जैसे ही वह एटीएम में गईं, पीछे खड़ा एक व्यक्ति अंदर आया। उसने कहा कि एटीएम में कुछ गड़बड़ है। उसने दोबारा कार्ड लगवाया। इसके बाद पिन डालने को कहा। इस दौरान उसने पिन देख लिया। इसके बाद बातों में उलझाकर डेबिट कार्ड बदल लिया। इसके बाद वह बाहर खड़े दूसरे जालसाज के साथ बाइक से भाग गया। कुछ ही देर बाद घर पहुंची तो खाते से 50 हजार रुपये पांच बार में निकल चुके थे। बताया कि...