गाज़ियाबाद, मई 2 -- मोदीनगर। दिल्ली के विकासपुरी की बुध बाजार निवासी रणधीर सिंह ने बताया कि 20 अप्रैल को मोदीनगर में तेल मिल गेट के पास एटीएम से रकम निकाल रहे थे। काफी प्रयास के बाद रकम नहीं निकली। इसी बीच दो युवक आए और मदद करने के बहाने पीड़ित का डेबिट कार्ड बदल लिया। रणधीर का कहना है कि जब वह घर पहुंचे तो उनके खाते से 1.33 लाख रुपये निकालने का मैसेज मिला। पीड़ित ने इस संबंध में मोदीनगर थाने में तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...