पटना, दिसम्बर 26 -- बांकीपुर गोरख स्थित डेफोडिल्स स्कूल में गुरुवार को बच्चों ने विभिन्न पकवानों और स्वनिर्मित उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शनी में सुबह से ही बच्चों और अभिभावकों की भीड़ लगी रही। शिक्षकों, आगन्तुक अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बच्चों का हौसला बढ़ाया। निदेशक संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बच्चों के अंदर हमेशा प्रश्न संचरित होने चाहिए तभी बच्चों का मानसिक, बौद्धिक विकास होगा। कार्यक्रम के उपरांत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर निदेशक चंदन कुमार सिंह, शिक्षक, शिक्षिकाएं मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...