इटावा औरैया, नवम्बर 16 -- 1. सरकारी खरीद केंद्रों पर पहुंचने लगा धान, मंडियों में धान लेकर पहुंचने वाले किसानों की लग रही भीड़, इसके कारण सड़क पर भी जाम के हालात 2. गोरखपुर में शेर भरत की मौत के बाद इटावा सफारी के शेरों की जांच की गई सेहत। इटावा सफारी से ही गोरखपुर भेजा गया था शहर भरत। 3 फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव, जसवंतनगर के नगला बाबा की घटना, पुलिस जांच में जुटी। 4 किशोरी और युवती संदिग्ध हालत में लापता, परिजन परेशान, पुलिस जांच में जुटी। 5 जसवंतनगर में बुद्ध विहार का कराया जा रहा है कायाकल्प, दर्शनीय स्थल बनाने की चल रही कवायद। 6 मिशन शक्ति अभियान में पुलिस नेे चलाया जागरुकता अभियान, बालिकाओं और महिलाओं को किया जागरुक। बड़ी खबर 1. बकेवर में लखना बाईपास तिराहे पर फर्नीचर गोदाम में भीषण आग, पांच लाख का सामान राख, फायर ब्रिगेड...