इटावा औरैया, नवम्बर 9 -- विशेष खबर 1. 133229 किसानों की सम्मान निधि पर संकट के बादल। विभाग और जिला प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी इन किसानों ने नहीं कराई है फार्मर रजिस्ट्री। फार्मर रजिस्ट्री के बगैर रुक सकती है सम्मान निधि की अगली किस्त । विभाग की ओर से फार्मर रजिस्ट्री के लिए गांव में लगाए जा रहे हैं कैंप लेकिन किसान नहीं ले रहे रुचि। 2. सफारी में खुले में छोड़े गए लेपर्ड शावक, नई बसें पहुंची। इन्हीं बसों से पर्यटकों को कराई जाएगी सफारी की सैर। प्रधान मुख्य वन्य जीव संरक्षक ने किया सफारी का निरीक्षण। 3. जिला स्तर से लेकर विधानसभा क्षेत्र स्तर तक भारतीय जनता पार्टी कराई की वंदे मातरम का सामूहिक गान। विधायक बोली - प्रधानमंत्री ने वंदे मातरम को जन-जन तक पहुंचाया। 4-एसआईआर को लेकर अभी तक किसी भी राजनीतिक दल ने नियुक्त नहीं किए हैं बूथ ल...