गंगापार, जनवरी 21 -- प्रदेश सरकार के 28 फरवरी तक धान खरीदने के आदेश पर जिले के खरीद अधिकारी भारी पड़ रहे हैं। तभी तो इन अधिकारियों ने पहले प्राइवेट के 20 धान क्रय केंद्रो को बंद किया फिर उसके बाद हाट शाखाओं के दो केंद्र बन्द कर दिए। जबकि अभी लगभग दस से पंद्रह प्रतिशत किसान धान बेचने के लिए परेशान हैं। वहीं इन्हीं अधिकारियों की कृपा पर नेफेड के पांच केंद्र, जिनका कोई अता पता नहीं है वह कागजों पर बराबर हजारों की खरीद कर रहे हैं। कोरांव तहसील क्षेत्र मे 13 हाट शाखाओं के साथ एक एफसीआई के केंद्र के साथ 19 केंद्र क्रमश: पीसीएफ, यूपीएस एस और अन्य प्राइवेट एजेंसियो के खोले गये लेकिन पहले पीसीएफ उसके बाद यूपीएस एस के केंद्र बन्द हुए लेकिन पिछले शुक्रवार को हाट शाखा के कोरांव शिफ्ट किए गए लेडियारी और नीबी केंद्र को भी बंद कर दिया गया। इससे किसानों ...