बरेली, अक्टूबर 12 -- गांजा बेंचने आए दो तस्करों को पुलिस ने पकड़ लिया। उनके पास से पुलिस ने डेढ किलो गांजा बरामद किया है। पूछताछ में तस्करों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने भोजीपुरा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति से खरीदा था। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। शुक्रवार शाम कस्बा पुलिस चौकी इंचार्ज पुनीत कुमार पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि बाइक से हरदुआ गांव की ओर दो युवक गांजा लेकर आ रहे हैं। जिसपर वह पुलिस टीम के साथ पीलीभीत हाईवे पर पहुंचे और उनकी तलाश करने लगे। पुलिस को देख वह दोनों बाइक को हरदुआ गांव के पास खड़ंजे पर मोड़ तेजी से भागने लगे। जिसपर पुलिस ने घेराबंदी कर उन दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने पुलिस को अपने नाम मोनिस उर्फ भूरा पुत्र शराफत अली निवासी ग्राम सैदपुर चुन्नीलाल थाना भौजी...