गाज़ियाबाद, नवम्बर 10 -- गाजियाबाद, प्रमुख संवाददाता। निर्वाचन कार्यों में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) पर जिला प्रशासन ने सख्ती की है। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत ड्यूटी में लगे 150 से अधिक बीएलओ को नोटिस जारी किया गया। इन्हें चेतावनी दी गई है कि यदि 24 घंटे के भीतर ऐसे कर्मचारी अपनी डयूटी सही से नहीं करेंगे तो उनका वेतन रोका जाएगा। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चार नवंबर से निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। जो चार दिसंबर तक जारी रहेगा। इसके तहत प्रत्येक बीएलओ को अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाताओं की पहचान करने, नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने और मतदाता सूची में आवश्यक सुधार करने के निर्द...