नोएडा, अक्टूबर 10 -- दनकौर। गढ़ी आजमपुर गांव निवासी बीसीए का छात्र पिछले करीब डेढ़ वर्ष से संदिग्ध अवस्था में लापता है। पिता का कहना है कि उन्होंने बेटे की गुमशुदगी भी कोतवाली में दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं चल पाया। वह जगह-जगह उसकी तलाश में भटक रहे हैं। बेटे के नहीं मिलने से परिवार के लोग काफी परेशान हैं। पीड़ित विजय सिंह ने बताया कि उसका 18 वर्षीय बेटा हर्ष उर्फ हनी बीसीए प्रथम वर्ष का छात्र है। वह 24 अप्रैल 2024 के घर से संदिग्ध अवस्था में लापता हो गया था। काफी तलाश के बाद भी उसका सुराग नहीं चल सका तो उन्होंने दो दिन बाद कोतवाली में शिकायत देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन उसके बेटे की तलाश नहीं कर सकी है। इसके चलते पीड़ित परिवार काफी परेशान है। शुक्रवार को भी दनकौर कोतवाली पहुंचकर पुलिस से ...