औरंगाबाद, मई 22 -- देव थाना क्षेत्र के दीवान बीघा गांव में एक कुएं से बरामद हुए शव के मामले में विसरा रिपोर्ट प्राप्त होने पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। डेढ़ साल बाद देव थाना में हत्या की प्राथमिक दर्ज हुई है। अनुसंधानकर्ता एवं वर्तमान ओबरा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि 31 नवंबर 2023 को दीवान बीघा के दक्षिण एक कुएं से एक युवक का शव बरामद किया गया था। मृतक की पहचान दीवान बिगहा निवासी भरत सिंह के पुत्र नवीन कुमार के रूप में की गई थी। मृतक के भाई संजय कुमार सिंह के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर यूडी केस दर्ज किया गया था। उस समय पोस्टमार्टम के बाद मृतक की विसरा को सुरक्षित रखा गया था। उक्त विसरा को मगध मेडिकल कॉलेज, गया एवं विधि विज्ञान प्रयोगशाला, पटना में जांच के लिए भेजा गया था। जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई तो उसमें गाल में चोट का...