टिहरी, दिसम्बर 13 -- सरकारी सिस्टम की पेचीदगी से भिलंगना ब्लॉक के जखन्याली गांव की विधवा जशोदा देवी परेशान है। करीब डेढ़ साल बाद भी उन्हें आपदा का मुआवजा और सुरक्षित घर बनाने के लिए भूमि नहीं मिली है। जिससे उनका परिवार विद्यालय के अतिरिक्त भवन में रहने को मजबूर हैं। गरीब महिला पर दो बेटियों, एक पुत्र सहित पोते और अपनी सास के लालन-पालन की जिम्मेदारी है। उन्होंने शासन-प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। भिलंगना ब्लॉक के जखन्याली गांव की जशोदा देवी प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हैं। वह किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण कर रही है। वर्ष 2014 की आपदा में उनका पूरा घर आपदा की भेंट चढ़ गया था। तब कुछ राहत राशि शासन-प्रशासन से मिली। इस धनराशि और नाते-रिश्तेदारों से दोबारा किसी तरह घर बनाया। लेकिन 31 जुलाई 2024 को फिर गांव में आपदा आई और जशोदा देवी का घर पू...