मुजफ्फरपुर, जनवरी 25 -- मुजफ्फरपुर। करीब डेढ़ साल बाद रविवार को जंक्शन के नये एफओबी के दक्षिणी छोर पर एस्केलेटर लगाया गया है। सुरक्षा के बीच इसे इंस्टॉल किया गया। बेस तैयार करने के बाद इसे चालू किया जाएगा। जंक्शन के विश्वस्तरीय निर्माण को लेकर मध्य एफओबी को तोड़ दिया गया है। इसमें लगे एस्केलेटर को खोलकर नए एफओबी में लगाना था। इसे अब लगाया गया है। इसके इस्टॉल होने से यात्रियों को सुविधा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...