शाहजहांपुर, अप्रैल 21 -- बंडा। पहले पक्की सड़क न बनने को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने कई बार अधिकारियों को ज्ञापन देकर सड़क बनवाने की मांग करते रहे हैं। जब सड़क बनना शुरू हुई, मानक का ध्यान नही दिया गया। अब गांव से निकली सड़क पर जलभराव को लेकर तमाम गांव के ग्रामीणों को रास्ते से निकलना दूभर हो रहा है। जिसको लेकर क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगों ने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर सड़क सही कराये जाने की मांग की है। बंडा के गांव खंडपारी में वित्तीय वर्ष 23-24 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कराया गया था। गांव में सड़क जर्जर हो जाने के चलते जल भराव की समस्या पैदा हो गई है। जिसके चलते भानपुर, पडरिया, शिवपुरखंजी, रसूलापुर आदि गांव के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांव निवासी अर्जुन सिंह, विदेश कुमार, ओम प्...