बस्ती, अक्टूबर 14 -- बस्ती। ओमान जाने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पर फ्लाइट पकड़ने के लिए पहुंचा युवक चेकिंग के दौरान अफसरों की बातें सुनकर सन्न रह गया। अफसरों ने बताया कि उसका वीजा और टिकट फर्जी है। युवक ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कलवारी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र स्थित जमदाशाही निवासी मो. वसामा ने पुलिस को तहरीर दी है। उसने कहा है कि कलवारी थाना क्षेत्र स्थित कुसौरी निवासी शहजाद ने उसे ओमान भेजने के लिए डेढ़ लाख रुपये मांगे। उसने अपने खाते से 80 हजार रुपये शहजाद के बताए बैंक खातों में ट्रांसफर करा दिए। शेष 70 हजार रुपये उसने शहजाद के बताने के अनुसार उसकी पत्नी और पिता अफजाल हुसेन को कलवारी जाकर दे दिए। रुपये मिलने के बाद शहजाद के पिता और उसकी पत्नी ने उसे ओमान का बीजा और टिकट दे द...